रोहतक: में साइबर ठगी की खबर है, यहां साइबर ठगों ने शहर के बाबरा मोहल्ला रोहतक के एक युवक को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश के नाम पर 2 लाख 55 हजार रुपये ठग लिए. इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन में रविवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया. बाबरा मोहल्ला रोहतक निवासी अंकित गुप्ता के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया कि वह डिजनी स्टार से एचआर असिस्टेंट पारूल है.
फिर साइबर ठग ने गूगल पर रिव्यू करने के लिए कहा. हर रिव्यू पर 50 रुपये और वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 3 हजार से 6 हजार रुपये रोजाना कमाने का झांसा दिया गया. इसके बाद साइबर ठग ने पीड़ित व्यक्ति अंकित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया. उस ग्रुप में कुल 154 सदस्य पहले से थे. जिसमें प्रत्येक सदस्य ने रिव्यू के काम की फोटो व काम के बदले मिले पैसे की फोटो डाली. इससे पीड़ित अंकित को यह विश्वास दिलाया गया कि यहां पर निवेश करने पर वापसी में अच्छी खासी राशि मिलेगी.