हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेशी कंपनी का सचिव बनकर समाजसेवी से लूटे 9 लाख 55 हजार रुपये, आरोपी नाइजीरियन गिरफ्तार - विदेशी कंपनी का सेक्रेट्री बनकर ठगी

रोहतक में साइबर पुलिस टीम ने एक नाइजीरियन नागरिक को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक समाजसेवी से 9 लाख 55 हजार रुपये की ठगी की थी. वारदात में शामिल एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

cyber fraud in Rohtak Accused Nigerian arrested
विदेशी कंपनी का सेक्रेट्री बनकर ठगी

By

Published : May 6, 2023, 10:58 PM IST

रोहतक: शनिवार को हरियाणा के जिला रोहतक में साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दरअसल, पकड़े गए नाइजीरियन नागरिक ने विदेशी कंपनी का सेक्रेटरी बनकर ठगी करता था. आरोपी ने शहर के एक समाजसेवी से 9 लाख 55 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. इस वारदात में शामिल एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है.

जनता कॉलोनी निवासी व्यापारी रामनिवास शर्मा की शिकायत पर 31 मार्च 2023 को साइबर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. शर्मा ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सामने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वीरांगना कल्याण न्यास का कार्यालय बना रखा है. यह संगठन शहीद परिवारों के कल्याण के लिए कार्य करता है. 10 मार्च को रामनिवास की इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की की फोटो लगी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जिसे स्वीकार कर लिया.

इसके बाद चैट के माध्यम से रामनिवास को बिजनेस का ऑफर दिया गया. फिर व्हाट्सएप नंबर पर एवा एवलिन नाम से बातचीत हुई. एवा एवलिन ने रामनिवास को बताया कि वह स्कॉटलैंड में एबोट कंपनी में सेक्रेट्री के पद पर है. वह डिप्रेशन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कोला नट्स दवाई भारत से खरीदती है. रामनिवास को भारत में डीलर बनाने की बात कही.

इसके बाद रामनिवास ने सविता ट्रेडर्स के माध्यम से 5 सैंपल कॉल नटस के मंगवाने के लिए 4 लाख 5 हजार रुपये अदा कर दिए. प्रत्येक पैकेट की कीमत 81 हजार रुपये थी. रामनिवास को एक पार्सल मिला. इसके बाद 95 और पैकेट खरीदने के लिए कहा गया. रामनिवास ने 5 लाख 50 हजार रुपये अदा कर दिए. इस समाजसेवी से कहा गया कि भारत में परचेज मैनेजर 3 गुणा रेट में यह दवाई खरीद लेगा. इस प्रकार रामनिवास ने कुल 9 लाख 55 हजार रुपये ठग लिए.

ये भी पढ़ें:बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने अब नाइजीरियाई नागरिक ओसामिया स्टीवन अलीका को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में रह रहा था. इससे पहले दिल्ली के कापसहेड़ा में रह रहे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के राकेश को गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details