रोहतक: हरियाणा के विभिन्न जिलों में साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए आए दिन अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं. रोहतक में साइबर ठगी का एक नया ही मामला सामने आया है. जिले के किलोई गांव का एक युवक निजी अस्पताल में डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर उसके बैंक अकाउंट से 43 हजार 800 रुपये निकाल लिए. सदर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार किलोई गांव निवासी प्रवेश प्राइवेट नौकरी करता है. उसे किसी बीमारी के इलाज के लिए खेड़ी साध स्थित कायनोस अस्पताल में डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट लेनी थी. उसने गूगल पर अस्पताल का नंबर सर्च किया. इस दौरान कई नंबर दर्शाए गए थे. जिनमें से एक नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला. फिर थोड़ी देर बाद उसी नंबर से प्रवेश के मोबाइल फोन पर कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया. इसके बाद डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट के नाम पर 5 रुपये गूगल पे के जरिए भेजने के लिए कहा. प्रवेश ने विश्वास कर 5 रुपये भेज दिए. लेकिन कुछ ही समय बाद उसके बैंक अकाउंट से 43 हजार 800 रुपये निकाल लिए गए. जिसके बाद उसे अपने साथ साइबर ठगी का एहसास हुआ और हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दी.