हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में साइबर ठगी: सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए युवक से ठगे डेढ़ लाख, दुकानदार को भी बनाया शिकार

रोहतक में युवक और दुकानदार से धोखाधड़ी (cyber crime in rohtak) करने का मामला सामने आया है. साइबर बदमाशों ने अलग-अलग वारदातों को अंजाम देते हुए इनसे रुपए ठग लिए. पीड़ितों की रिपोर्ट पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

cyber fraud in rohtak cyber crime in rohtak shivaji colony police station in rohtak
cyber fraud in rohtak : रोहतक में साइबर ठगी: युवक से फेसबुक विज्ञापन के जरिए ठगे डेढ़ लाख, दुकानदार के क्रेडिट कार्ड से निकाले 1 लाख 26 हजार

By

Published : Jan 6, 2023, 12:53 PM IST

रोहतक: जिले में साइबर ठगी (cyber crime in rohtak) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर बदमाश नित नए तरीके इजाद कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शिवाजी कॉलोनी थाने (rohtak shivaji colony police station) में साइबर ठगी के दो मामले दर्ज हुए हैं. साइबर बदमाश ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए एक युवक से करीब डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए वहीं एक अन्य मामले में दुकानदार के क्रेडिट कार्ड से 4 बार में 1 लाख 26 हजार निकाल लिए. पीड़ित दुकानदार को मोबाइल पर आए ओटीपी से इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिले के मायना गांव निवासी के एक युवक को फेसबुक पर कार के विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करना उस समय महंगा पड़ गया. जब साइबर ठग ने उसे झांसे में लेकर उससे 1 लाख 45 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित युवक की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार रोहतक के मायना गांव के विजय सिंह ने फेसबुक पर मारुति वैगनआर का विज्ञापन देखा था. जिसमें कार की कीमत एक लाख 45 हजार रुपए दिखाई गई थी.

पढ़ें:गोहाना में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष, नाबालिग बच्चे की मौत, तीन घायल

कम कीमत में कार बेचने का विज्ञापन देकर फंसाया: विजय ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. इस पर व्यक्ति ने कार की पूरी कीमत ऑनलाइन पेमेंट करने पर कार ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजने की बात कही. विजय ने उस व्यक्ति की ओर से दिए गए बैंक अकाउंट में ऑनलाइन एक लाख 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. इस पर आरोपी ने इंश्योरेंस के नाम पर 42 हजार रुपए और मांगे. विजय को आरोपी पर शक हो गया और उसने कार जल्द भेजने को कहा, लेकिन 2 दिन बाद वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया. विजय सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:अंबाला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटर्स को किया गिरफ्तार, शख्स को मारने की साजिश नाकाम

क्रेडिट कार्ड से निकाले एक लाख 26 हजार:जनता कॉलोनी निवासी दुकानदार मोहित के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठग ने 1 लाख 26 हजार 395 रुपए निकाल लिए. दुकानदार की रिपोर्ट पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. मोहित की कपड़े की दुकान है. वह अपने घर पर मौजूद था. इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर एक-एक कर 4 ओटीपी आए. जब उसने इस संबंध में एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर बात की, तो पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड के अकाउंट से 4 बार में रुपए निकाले गए हैं. बैंक ने बताया कि 4 बार में एक लाख 26 हजार 395 रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details