रोहतक: कैनाल कॉलोनी (Cheating in Rohtak Canal Colony) के एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड के जरिए 88 हजार 128 रुपये की ठगी के मामले में साइबर पुलिस टीम ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ठगी के मामले में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका (credit card fraud in rohtak) है. गौरतलब है कि कैलाश कॉलोनी के रहने वाले अशोक के पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 27 अप्रैल 2022 को उसे मोबाइल फोन पर एक लिंक मिला. इस लिंक पर अशोक ने क्लिक किया तो कुछ ही देर बाद बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए क्रेडिट कार्ड से 88 हजार 128 रुपये कट गए.
पीड़ित अशोक ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक मई को केस दर्ज कर लिया था. एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने इस मामले में शामिल एक आरोपी दिल्ली के विवेक विहार के रहने वाले नितीश को सबसे पहले गिरफ्तार किया था. उसे 5 दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया गया और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया (Thug arrested in Rohtak) गया.