हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में क्रेडिट कार्ड से ठगी, 88 हजार रुपये ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Fraud in Dayanand Colony Hisar

रोहतक में क्रेडिट कार्ड से ठगी का मामला सामने (credit card fraud in rohtak) आया है. दरअसल, क्रेडिट कार्ड के जरिए आरोपी ने पीड़ित से 88 हजार रुपये की ठगी की. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

credit card fraud in rohtak
credit card fraud in rohtak

By

Published : Dec 19, 2022, 7:13 AM IST

रोहतक: कैनाल कॉलोनी (Cheating in Rohtak Canal Colony) के एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड के जरिए 88 हजार 128 रुपये की ठगी के मामले में साइबर पुलिस टीम ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ठगी के मामले में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका (credit card fraud in rohtak) है. गौरतलब है कि कैलाश कॉलोनी के रहने वाले अशोक के पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 27 अप्रैल 2022 को उसे मोबाइल फोन पर एक लिंक मिला. इस लिंक पर अशोक ने क्लिक किया तो कुछ ही देर बाद बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए क्रेडिट कार्ड से 88 हजार 128 रुपये कट गए.

पीड़ित अशोक ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक मई को केस दर्ज कर लिया था. एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने इस मामले में शामिल एक आरोपी दिल्ली के विवेक विहार के रहने वाले नितीश को सबसे पहले गिरफ्तार किया था. उसे 5 दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया गया और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया (Thug arrested in Rohtak) गया.

फिलहाल पुलिस टीम ने दयानंद कालोनी हिसार (Fraud in Dayanand Colony Hisar) के रहने वाले हैप्पी और गुरूग्राम के सेक्टर-57 निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया है. दरअसल रोहतक में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. साइबर ठग अलग-अलग तरीके से वारदात कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद वारदातों में कमी नहीं आ रही है. रोहतक में सेक्टर-14 में इस प्रकार की घटनाओं के लिए साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें-लोन कंपनी को कर्मचारियों ने लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने महीनों बाद किया केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details