रोहतक: हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना केसों में बढ़ने पर प्रदेश भर में हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो के 614 ड्राइवर अब स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट पर सेवाएं देंगे. इस बारे में स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, हरियाणा के डायरेक्टर ने सभी रोडवेज डिपो के जीएम को पत्र लिखा है. जिसमें 614 ड्राइवरों की सूची तैयार करने को कहा गया है. इसके बाद इन ड्राइवरों को डेपुटेशन पर 28 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग में भेजा जाएगा.
दरअसल यह फैसला कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. सरकार को आशंका है कि आने वाले दिनों में कोविड पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होगा. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट पर अतिरिक्त ड्राइवरों की आवश्यकता होगी. इसलिए रोडवेज डिपो से 614 ड्राइवर स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देंगे. हालांकि इन ड्राइवरों को वेतनमान संबंधित रोडवेज डिपो से ही मिलेगा. रोडवेज जीएम जल्द ही ड्राइवरों की सूची तैयार कर संबंधित सीएमओ को उपलब्ध करा देंगे.
कहां कितने ड्राइवर भेजे जाएंगे:अंबाला में 23, चरखी दादरी में 10, फरीदाबाद में 19, फतेहाबाद में 24, गुरुग्रााम में 22, हिसार में 37, झज्जर में 29, जींद में 32, कैथल में 30, करनाल में 25, कुरुक्षेत्र में 26, नारनौल में 35, नूंह में 24, पलवल में 35, पंचकूला में 25, पानीपत में 27, रेवाड़ी में 26, रोहतक में 27, सिरसा में 41, सोनीपत में 36 और यमुनानगर में 30 ड्राइवर स्वास्थ्य विभाग में भेजे जाएंगे. सभी रोडवेज जीएम को कहा गया है कि वे जल्द सीएमओ को ड्राइवरों की सूची सौंप दें ताकि वे संबंधित सीएमओ के पास रिपोर्ट कर सकें.