रोहतक: कोविड-19 को लेकर रोहतक से राहत भरी खबर सामने आई है. अब पीजीआई में फेज-2 का ट्रायल सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है. यही नहीं इस बार ट्रायल के लिए 12 साल से 65 साल तक के लोगों को लेने की योजना है.
दरअसल कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर डॉक्टरों का मानना है कि ये वायरस बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को अपनी चपेट में ले रहा है. इसलिए इसका दूसरे चरण का ट्रायल अब बच्चों से शुरू करना होगा. इससे पहले केवल युवा मरीजों पर ही इसका ट्रायल किया गया था, लेकिन अब दूसरे चरण में 12 साल के बच्चे से लेकर 65 वर्ष के बुजुर्गों तक किया जाएगा.
को-वैक्सीन के दूसरे चरण में होगा 12 से 65 साल तक के लोगों पर ट्रायल कोविड-19 की टीम के मुखिया डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि इस बार 12 साल के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्गों को ट्रायल में शामिल किया जाएगा. क्योंकि कोरोना वायरस ने सभी उम्र के लोगों को प्रभावित किया है. इसलिए फैसला किया गया है कि इस ट्रायल में सभी उम्र के लोगों को शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ें:-रोहतक PGI का दावा: हेपेटाइटिस की दवा मार सकती है कोरोना, ट्रायल की मांगी अनुमति
वहीं दूसरी ओर डॉ. सविता का कहना है को-वैक्सीन के अब तक के ट्रायल का रिजल्ट जल्द आ जाएंगे. उसके बाद दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो जाएगा. दूसरे चरण में पूरे देश से 750 लोगों पर ट्रायल होगा. पीजीआई रोहतक में अब तक 81 लोगों पर को-वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है. जिसके सफल परिणाम सामने आए हैं. जबकि पूरे देश में 375 लोगों पर इसका ट्रायल हुआ है.