हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतगणना के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद, रोहतक प्रशासन ने पूरी की तैयारियां - रोहतक विधानसभा

रोहतक की चारों विधानसभा गढ़ी सांपला किलोई ,कलानौर ,रोहतक और महम के मतों की गिनती के लिए मतदान केंद्र जाट शिक्षण संस्था में बनाए गए हैं. अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी. जिसके लिए प्रशिक्षित कर्मचारी और सुरक्षा के लिए तीन स्तर की पुलिस व्यवस्था की गई है.

रोहतक पुलिस ने पूरी की तैयारियां

By

Published : Oct 23, 2019, 11:01 PM IST

रोहतक: किसकी जीत और किसकी हार होगी. ये गुरुवार यानी की 24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के बाद साफ हो पाएगा. वहीं मतगणना की तैयारियां लगभग सभी जिलों में पूरी की जा चुकी है. अगर बात रोहतक की करें तो काउंटिंग डे के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद कर ली गई है.

रोहतक के जाट शिक्षण संस्था में होगी मतगणना
रोहतक की चारों विधानसभा गढ़ी सांपला किलोई ,कलानौर ,रोहतक और महम के मतों की गिनती के लिए मतदान केंद्र जाट शिक्षण संस्था में बनाए गए हैं. अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी. जिसके लिए प्रशिक्षित कर्मचारी और सुरक्षा के लिए तीन स्तर की पुलिस व्यवस्था की गई है.

मतगणना के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद

सुबह 8 बजे शुरू होती काउंटिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को हुए मतदान के मतों की गणना जाट शिक्षण स्थान कैंपस में सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. जिसके लिए सभी प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. चुनाव आयोग की हिदायत के मुताबिक उन्होंने सभी प्रत्याशियों को सूचित किया है कि उनका कोई भी एजेंट मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ना लेकर जाए.

रूट किए गए डायवर्ट
आरएस वर्मा ने बताया कि मतगणना केंद्र के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा लगाएगी गई है. वहीं मतगणना के लिए यातायात की सुविधा को देखते हुए कुछ रूट परिवर्तित किए गए हैं .

ये भी पढ़िए:मतगणना केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था. 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. वहीं मतगणना के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के आसपास पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे और संदिग्धों पर निगाह रखी जाएगी. मतगणना केंद्र के आसपास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. सिर्फ उन्हीं लोगों को मतगणना केंद्रों की तरफ जाने दिया जाएगा, जिनकी ड्यूटी लगी होगी या जिनके पास अधिकृत पास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details