रोहतक: कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण (corona vaccination in children) शुरू हो गया है. ये शुरुआत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर हुई. 12 से 14 साल की आयु वर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीका ही लगाया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी टीका लगवाया जा सकता है. टीका लगाने से पहले उम्र संबंधी दस्तावेज की जांच की जाएगी.
टीकाकरण के लिए मार्च 2022 तक आयु 12 से 14 साल के बीच होनी चाहिए. यानी 2008 से 2010 के बीच जन्मे बच्चों को ही ये वैक्सीन लगाई जाएगी. सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल बिरला ने बताया कि रोहतक जिला में इस आयु वर्ग के करीब 40 हजार बच्चे हैं. इस वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. ये वैक्सीन बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है. डॉक्टर अनिल ने सभी बच्चों से वैक्सीन (corona vaccination of children in Rohtak) लगवाने की अपील की.