हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में पाई गई कोरोना पॉजिटिव महिला, पीजीआई में भर्ती

पानीपत की रहने वाली एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. महिला को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है, विस्तार से पढ़ें-

corona positive female found in rohtak
रोहतक में पाई गई कोरोना पॉजिटिव महिला

By

Published : Mar 23, 2020, 6:13 PM IST

रोहतक: पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव महिला को डॉक्टरों ने अपनी देखरेख में रख इलाज शुरू कर दिया है और उसके संपर्क में आए पांच व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है. महिला पानीपत के नौल्था गांव की रहने वाली है.

बता दें कि रोहतक में महिला का मायका है. नौल्था गांव में विदेश से आए एक व्यक्ति के घर में मेड का काम करती थी. जब उसे कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए तो वह इलाज के लिए रोहतक पीजीआई पहुंची है. फिलहाल स्वास्थ्य जिले में विदेश से पहुंचे 93 नागरिकों के सैंपल लेने में भी जुट गई है और दिशा निर्देश जारी किए हैं कि यह नागरिक अपने घर से बाहर ना निकले.

'पीड़िता का सैंपल लेकर जांच शुरू हो गई है'

रोहतक पीजीआई में आज पहला कोरोना पॉजीटिव केस पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में रखकर महिला का इलाज शुरू कर दिया है. महिला पानीपत जिले के नौल्था गांव की रहने वाली है. जहां पर वह इंग्लैंड से आए एक व्यक्ति के घर मेड का काम करती थी. जब उसे कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दिए तो वह इलाज के लिए रोहतक पीजीआई पहुंची. जहां पर उसके सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी गई, जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाया कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है. महिला का रोहतक में मायका है इस दौरान जिन दो व्यक्तियों के साथ वह रोहतक पहुंची थी. उनके भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने ले लिए हैं और तीन अन्य जो उसके संपर्क में आए हैं, उनको भी डॉक्टरों ने अपनी देखरेख में रख लिया है.

संपर्क में आए लोगों की भी हो रही है जांच

रोहतक जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर अनिल बिरला ने बताया कि महिला की कोरोना संक्रमण की हिस्ट्री पानीपत से संबंधित है और पानीपत स्वास्थ्य विभाग इसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुटा हुआ है. जब महिला को लक्षण दिखाई दिए, तो वह रोहतक पीजीआई पहुंच गई. जहां पर उसके सैंपल लेकर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, महिला को उसका बेटा एक अन्य व्यक्ति लेकर पीजीआई पहुंचे थे.

उनके भी सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी देखरेख में रोहतक पीजीआई में भर्ती कर लिया है. वहीं तीन अन्य को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उनके सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि महिला का मायका रोहतक में है. वहीं डॉ अनिल बिरला ने कहा के जिले में कुल 93 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं, जिन के सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है तथा हिदायत दी है कि वे घर से बाहर कहीं ना जाए.

ये भी पढ़ेंः-सिरसा: छात्रों ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details