रोहतक: पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव महिला को डॉक्टरों ने अपनी देखरेख में रख इलाज शुरू कर दिया है और उसके संपर्क में आए पांच व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है. महिला पानीपत के नौल्था गांव की रहने वाली है.
बता दें कि रोहतक में महिला का मायका है. नौल्था गांव में विदेश से आए एक व्यक्ति के घर में मेड का काम करती थी. जब उसे कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए तो वह इलाज के लिए रोहतक पीजीआई पहुंची है. फिलहाल स्वास्थ्य जिले में विदेश से पहुंचे 93 नागरिकों के सैंपल लेने में भी जुट गई है और दिशा निर्देश जारी किए हैं कि यह नागरिक अपने घर से बाहर ना निकले.
'पीड़िता का सैंपल लेकर जांच शुरू हो गई है'
रोहतक पीजीआई में आज पहला कोरोना पॉजीटिव केस पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में रखकर महिला का इलाज शुरू कर दिया है. महिला पानीपत जिले के नौल्था गांव की रहने वाली है. जहां पर वह इंग्लैंड से आए एक व्यक्ति के घर मेड का काम करती थी. जब उसे कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दिए तो वह इलाज के लिए रोहतक पीजीआई पहुंची. जहां पर उसके सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी गई, जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाया कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है. महिला का रोहतक में मायका है इस दौरान जिन दो व्यक्तियों के साथ वह रोहतक पहुंची थी. उनके भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने ले लिए हैं और तीन अन्य जो उसके संपर्क में आए हैं, उनको भी डॉक्टरों ने अपनी देखरेख में रख लिया है.