रोहतक: जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोहतक के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल बिरला ने इस मुद्दे पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए चर्चा की गई.
डॉक्टर अनिल बिरला का कहना है कि रोहतक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो हो गई थी, लेकिन जनता फिर से लापरवाह हो गई है और जिसके चलते पिछले दो दिनों में 9 संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
कोरोना नियमों के उल्लघंन पर प्रशासन सख्त इसलिए जिला प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि भीड़भाड़ के इलाकों में मास्क लगाकर जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें. यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा केस बढ़े तो प्रशासन सख्ती भी करेगा और फिलहाल मास्क ना लगाने वालों के चालान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अब वेबसाइट पर मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट, अंबाला में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
डॉक्टर बिरला का कहना है कि पहले तो कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन भी नहीं थी और अब राहत की बात यही है कि वैक्सीन लोगों के बीच आ चुकी है. इसलिए वे अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अस्पतालों में पहुंचकर यह वैक्सीन लगवाएं. ताकि कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके.