रोहतक: पीढ़ी दर पीढ़ी रावण के पुतले बनाते-बनाते रावण नाम से मशहूर राजू रावण ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनको ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा. जब वो निवाले के लिए मोहताज हो जाएंगे. उनका रोजगार छिन जाएगा. वो रावण भी नहीं बना पाएंगे, लेकिन उनके साथ ऐसा हो रहा है. इस समय चल रहे कोरोना ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. उनमें से एक रोहतक के राजू रावण हैं. वैसे तो उनका नाम राजकुमार है, लेकिन लोग उनको राजू रावण के नाम से जानते हैं.
राजू रावण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो हर साल 40 से 50 रावण के पुतले बनाते थे, लेकिन इस बार उनके पास एक भी ऑर्डर नहीं है. जिसकी वजह से वो बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कई पीढियां रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बनाती आ रही हैं. राजू हरियाणा ही नहीं देश के कई राज्यों के लिए पुतले बनाने का काम करते हैं.
राजू रावण ने बताया कि इस बार रावण ना बनने के कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास रावण के अलावा रोजी रोटी का कोई दूसरा जरिया नहीं है. मेले में भीड़ ना हो इसके चलते किसी ने रावण बनाने का ऑर्डर नहीं दिया. जिस कारण वो घर पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब ऑर्डर नहीं होगा तो वो अपने परिवार के पेट कैसे पालेंगे?