हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में घोटालों की जांच को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदेश में हुए घोटालों की जांच को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा भी मौजूद रहे.

congress protest in rohtak
रोहतक: घोटालों की जांच को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 5:19 PM IST

रोहतक: एक के बाद सामने आ रहे घोटालों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में रोहतक में भी कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने किया. बत्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए सभी घोटालों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग से कराने की मांग की गई.

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि खट्टर सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, शिक्षा की स्थिति भी खराब हुई है. इसके साथ ही कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. बत्रा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे घोटालो में सरकार के मंत्रियों का कहीं न कहीं हाथ है, इसलिए इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से होनी चाहिए.

रोहतक: घोटालों की जांच को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़िए:नूंह में कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बता दें कि शराब और रजिस्ट्री घोटाले पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला भी इन घोटालों की जांच की मांग कर चुके हैं. वो भी रजिस्ट्री घोटाले को अबतक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग कर चुके हैं.

Last Updated : Aug 13, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details