रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को किलोई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर फसल खरीद को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लस्टर लॉस, नमी के नाम पर मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे किसानों की गाड़ियां लौटाई जा रही हैं. एक तरफ हैफेड द्वारा होने वाली खरीद का काम बंद है तो दूसरी तरफ मेरी फसल मेरा ब्योरा का सरकारी पोर्टल भी बंद पड़ा है. हर बार जरुरत के समय सरकारी पोर्टल काम करना बंद कर देता है.
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल किया कि अगर सरकार लगातार खरीद कर रही है तो फिर मंडियों में ये ढेरियां किसकी हैं. मंडियों में न बारदाने का प्रबंध है, ना ही उठान का और न ही भुगतान की कोई व्यवस्था है. उन्होंने मांग की कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को छोटे दाने, नमी, बदरंग गेहूं और लस्टर लॉस से पूरी छूट दी जाए और मंडियों में आ रहे गेहूं के एक-एक दाने की खरीद की जाए. हुड्डा ने ये भी कहा कि सरकार किसानों की मदद करना तो दूर वैल्यू कट जैसे आदेश जारी करके उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.