रोहतक:बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को धमकी (Badali MLA received threats) मिली है. उन्हें ये धमकी मोबाइल फोन पर कॉल व व्हॉट्स ऐप के जरिए मिली हैं. खुद कुलदीप वत्स ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दी कि नशा कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन्हें धमकी मिली है. इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज को भी अवगत कराया जा चुका है.
कुलदीप वत्स ने कहा कि हरियाणा में शराब पीने की उम्र 25 साल से 21 साल किए जाने पर राज्य सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नशे की वजह से ही प्रदेश का युवा गर्त में जा रहा है. नशे के खिलाफ अभियान चलाने पर उन्हें भी धमकी मिल चुकी है. कुलदीप वत्स ने कहा कि नशा कारोबारियों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी है.