रोहतक:राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने भी माना है, कि यदि राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह भी दिया है. तो उनकी सदस्यता रद्द करना गलत है. साथ ही उन्होंने न्यायपालिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि राहुल गांधी के मामले में जो फैसला दिया गया है. वह पूरी तरह से गलत है.
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत रोहतक के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को यमुनानगर में बड़ा सम्मेलन कर सरकार को दिखा दिया जाएगा कि भाजपा सरकार से लोग कितने दुखी है.
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर अभी तक कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच में बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बतरा ने यह भी मान लिया है, कि यदि राहुल गांधी ने कुछ कहा भी है तो भी उनकी सदस्यता रद्द करने का कोई भी कानून नहीं है. राहुल गांधी के मामले में जो फैसला दिया गया है. वह पूरी तरह से गलत है. जो प्रजातंत्र की हत्या है.