रोहतक: हरियाणा में बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई टीचर अब अनिश्चितकालीन धरने पर चले गए हैं. इसको लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है. रोहतक में अब इनका समर्थन करने के लिए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा भी पहुंचे हैं.
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा है कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. अगर सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर दौबारा ज्वाइनिंग करवा सकती है. बत्रा ने ये भी कहा कि ये टेक्निकल मुद्दा है सरकार जिसे आराम से सुलझा सकती है.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने फोन कर जाना अनिल विज का हाल चाल, बोले- 'गेट वेल सून'
वहीं बर्ख़ास्त टीचरों ने कहा कि 10 साल की नौकरी के बाद अब कहां जाएं. उन्होंने कहा कि अब इस उम्र में उन्हें कहीं नौकरी भी नहीं मिलेगी और ना ही वो कोई और काम करना जानते हैं. हरियाणा सरकार हम पीटीआई अध्यापकों के साथ अन्याय कर रही है. एक महिला बर्ख़ास्त पीटीआई टीचर ने कहा कि वो गंभीर बीमारी की मरीज है. जिसका इलाज चल रहा है. ऐसे में नौकरी गई तो अब कैसे इलाज होगा.