हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महम विधायक आनंद सिंह दांगी का दावा, बीजेपी नहीं कांग्रेस जीतेगी 75 पार सीट - महम विधायक आनंद सिंह दांगी

महम हलके से कांग्रेस विधायक आनन्द सिंह दांगी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. आनंद सिंह दांगी पांचवी बार विधायक बनने की तैयारी में हैं.

कांग्रेस विधायक आनन्द सिंह दांगी

By

Published : Sep 20, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 9:33 AM IST

रोहतक: महम हलके से कांग्रेस विधायक आनन्द सिंह ने दांगी बद्रीप्रसाद कला सामुदायिक भवन में महम ब्लॉक के पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे. ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर थी.

इस बैठक में बलम्बा, खरकड़ा, भराण, अजायब, गिरावड़, निंदाना, फरमाना, सैमाण, भैणी सुरजन बेडवा, भैणी चन्द्रपाल,सीसर किशनगढ़, गंगानगर भैणी भैरों, भैणी महाराजपुर व भैणी मातु आदि गांवों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

कांग्रेस विधायक आनन्द सिंह की बैठक, देखें वीडियो

ये भी जाने- पलवल में 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्या

चार बार के विधायक हैं आनंद सिंह दांगी

आनंद सिंह दांगी चार बार महम हलके से विधायक रह चुके हैं और अब उनकी तैयारी पांचवी बार विधायक बनने को लेकर है. आनंद सिंह दांगी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश का और महम हलके का विकास करवाया है.

बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी विकास के नाम पर वोट नहीं मांग सकती. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने प्रदेश का भाईचारा बिगाड़ा है. ये टिकट के लिए लड़ रहे हैं और आनंद सिंह दांगी चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी नहीं कांग्रेस जीतेगी 75 पार सींटे'

उन्होंने कहा कि उनका महम हलके में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है, कोई भी उनके सामने चुनाव लड़े. दांगी ने कहा कि भाजपा ने जो 75 पार का नारा दिया है. वो एक वहम है, 75 पार बीजेपी नहीं कांग्रेस जीतेगी.

महम का रोचक इतिहास

महम रोहतक ज़िले में पड़ता है. छोटा सा कस्बा है, तहसील महम ही लगती है. लेकिन इस कस्बे का हरियाणा की राजनीति में बहुत भौकाल है. यहां‘चौबीसी का चबूतरा’ है. चबूतरे में महम के वो शहीद दफन हैं जो 1857 में अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़े थे. किसी भी दल के हों, हरियाणा के नेता यहां नियमित रूप से माथा टेकने आते हैं. इलाके की सर्वखाप पंचायत चबूतरे से ही अपने फैसले सुनाती है. महम चौबीसी की सर्वखाप पंचायत यहां की सूपरपंचायत है. यहां से निकले फरमान की लोग बहुत इज़्ज़त करते हैं.

Last Updated : Sep 20, 2019, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details