हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP ने नहीं कराया विकास, लोगों से रोजगार भी छीना- आनंद सिंह दांगी - anand dangi congress mla

रोहतक के महम विधानसभा से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में सवाल पूछने वालों को देशद्रोही करार दिया जाता है.

आनंद सिंह दांगी, विधायक, कांग्रेस

By

Published : Aug 28, 2019, 8:35 PM IST

रोहतक:हरियाणा में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले विधायकों ने भी तीखे तेवर अख्तियार कर लिए हैं. इसी कड़ी में महम से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. विधायक आनंद सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि महम हलके का विकास सिर्फ कांग्रेस सरकार ने किया था.

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर बोला हमला, देखें वीडियो

'बीजेपी ने छीना रोजगार'
दांगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को रोजगार मिलता था, लेकिन अब बीजेपी सरकार युवाओं से रोजगार छीन रही है. दांगी ने बताया कि पिछले पांच साल में युवाओं के लिए पांच लाख नौकरियों के अवसर कम हुए हैं.

'स्वामीनाथन रिपोर्ट नहीं की लागू'
किसानों पर आनंद सिंह दांगी ने कहा कि किसानों की बात करने वाली बीजेपी सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट तल लागू नहीं करवा सकी. दांगी ने कहा कि 70 साल में किसी भी सरकार ने रिजर्व बैंक से इस तरह से पैसा नहीं निकाला, जिस तरह से बीजेपी सरकार ने निकाला है.

साथ ही दांगी ने बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया कि कोई भी बिजली, पानी सहित कोई भी मुद्दा उठाता है तो उसे बीजेपी देशद्रोही करार देती है. वहीं ये भी कहा कि एक तरफ देश में बाढ़ आ रही है और दूसरी तरह हरियाणा सरकार नहरों में पानी नहीं छोड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details