रोहतक: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पार्टी में गुटबाजी की बात को माना है. सीधे तौर पर तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन इतना कहा है कि सब लोग मिलकर इकट्ठे चलते हैं तो पार्टी को मजबूती मिलती है, लेकिन सबको अलग-थलग कर दो और फिर कहो कि सब एक ही हैं तो खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा. जनता में यह बात तो जाती ही है कि सब लोग इकट्ठे नहीं हैं और जनता फिर विश्वास नहीं करती. पदों पर जो लोग बैठे हैं, उनका काम है सबको इकट्ठा लेकर चलने का. वे यहीं नहीं रूकी और फिर कहा कि जो पदों पर बैठे लोग हैं, वे सम्मान से बुलाएं, सलाह मशविरा करें, वे भी अपने इलाकों में दम रखते हैं. उन्होंने यह भी माना कि उन्हें तो किसी मीटिंग में बुलाया नहीं जाता. (kiran chaudhary targeted Bhupinder Singh Hooda) (kiran chaudhary in Rohtak)
किरण चौधरी सोमवार को रोहतक के मॉडल टाउन में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुभाष बतरा के आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रही थी. हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मीटिंग में न बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें आखिरी समय में बताया गया था. इसलिए तब उन्होंने कहा था कि वे अपने आप ही मीटिंग लेंगी. दरअसल हुड्डा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के लिए भिवानी में मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में किरण चौधरी ने शिरकत नहीं की थी. (Former CM of Haryana Bhupinder Singh Hooda) (kiran chaudhary bharat jodo yatra)