हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार को महंगाई और किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेरेगी कांग्रेस, रणनीति तैयार - haryana congress meeting farmers protest

हरियाणा सरकार को महंगाई और किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेरने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस नेताओं ने रविवार को रोहतक के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रणनीति तैयार की. बैठक में मौजूदा विधायक बीबी बत्रा भी मौजूद रहे.

congress leaders and vollunteers meeting in rohtak
congress leaders and vollunteers meeting in rohtak

By

Published : Feb 21, 2021, 5:13 PM IST

रोहतक:पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से गले तक अटकी महंगाई को लेकर हरियाणा कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस नेताओं ने रोहतक के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है.

हरियाणा सरकार को महंगाई और किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेरेगी कांग्रेस, रणनीति तैयार

बैठक में मौजूद विधायक बीबी बत्रा ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए और मामले की जांच की मांग की. साथ ही रोहतक जिले में हो रही लगातार हत्याओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए. कांग्रेस भवन में रोहतक से विधायक बीबी बत्रा, पूर्व विधायक आनद सिंह दांगी समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैठक की.

महंगाई का मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, रणनीति तैयार

बता दें, पिछले 10 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम से काफी चीजों के रेट बढ़ रहे हैं. महंगाई को लेकर कांग्रेस के पास बड़ा मुद्दा है. इसी को लेकर कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं ने बैठक की और सरकार को घेरने की रणनीति बनाई.

यही नहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान आंदोलन को मजबूत कैसे किया जाए और किसान आंदोलन में मारे गए किसानों की कांग्रेस आर्थिक सहायता करेगी और मृत किसानों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके इलावा, सदन में सरकार को कैसे घेरा जाएगा इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई है.

ये भी पढे़ं-महबूबा मुफ्ती पर भड़के अनिल विज, कहा- 370 को कोई ताकत वापस नहीं ला सकती

कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने बताया कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनजीवन पर इसका बुरा असर पड़ा है. इसी को लेकर आज रणनीति बनाई गई है और सरकार को घेरने की पूरी तरह से तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि विधानसभा सदन में और बाहर सरकार की नीतिओं का विरोध किया जाएगा.

अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे पर कटाक्ष करते हुए बीबी बत्रा ने कहा कि इस्तीफा देने से कुछ नहीं होगा, बल्कि सदन में रहकर लोगों की आवाज उठाते. गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर रोहतक कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओ से साथ बैठक की.

ये भी पढे़ं-यमुनानगर: ठेकेदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 6 बदमाशों ने लूटे 50 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details