रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की 18 अगस्त को रोहतक में होने वाली रैली में अलग पार्टी बनाने के ऐलान की खबरों पर विराम लगाते हुए पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बत्रा ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सात पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं, इसलिए वह कभी भी कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे.
भूपेंद्र हुड्डा की सात पीढ़ियां रही कांग्रेस में, इसलिए वो कभी नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस: सुभाष बत्रा - महागठबंधन
प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बत्रा ने भूपेंद्र हुड्डा की नई पार्टी बनाने की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सात पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं, इसलिए वह कभी भी कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे.
![भूपेंद्र हुड्डा की सात पीढ़ियां रही कांग्रेस में, इसलिए वो कभी नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस: सुभाष बत्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4022471-thumbnail-3x2-subhash.jpg)
Congress leader Subhash Batra
'अकेले व्यक्ति से नहीं कामयाब होता महागठबंधन'
उन्होंने महागठबंधन की बात पर भी बयान देते हुए कहा शीर्ष नेतृत्व राहुल और सोनिया गांधी अगर महागठबंधन के पक्ष में होते हैं, तो हर हाल में पालन किया जाएगा, लेकिन अकेले व्यक्ति से महागठबंधन कामयाब नहीं होता है.
क्लिक कर देखें वीडियो.
'सबसे बड़ा घोटाला कर रही बीजेपी'
पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बत्रा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लूट की मंडी बनती जा रही है, उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा घोटाला आजकल बीजेपी कर रही है.
Last Updated : Aug 2, 2019, 11:30 PM IST