रोहतक: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का परंपरागत वोट बैंक आज सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गलत नीतियों और गलत कार्यशैली की वजह से भाजपा में चला गया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वर्ष 2005 से 2014 तक मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक की अनदेखी हुई. एक दिन पहले ओल्ड आईटीआई मैदान में हुए कबीर जयंती समारोह में भी कबीर पंथियों की मौजूदगी नाममात्र रही.
कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 10 वर्ष के शासन काल में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी नहीं बता सके और लोक लुभावने व झूठे वादे करके दोबारा सत्ता में आने का मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं. कृष्णमूर्ति हुड्डा सोमवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में ही ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद दिया था और अब जोर शोर से दोबारा पेंशन शुरू करने का वादा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस का 'कर्नाटक रिटर्न' प्लान, भूपेंद्र हुड्डा के 5 वादे करायेंगे सत्ता में वापसी?
कृष्णमूर्ति हुड्डा ने आरोप लगाया कि इसी प्रकार बुढापा पेंशन 6 हजार रुपए करने की घोषणा की गई है, जबकि हुड्डा के करीब 10 वर्ष के शासनकाल में सिर्फ 500 रुपए की पेंशन बढ़ाई गई थी. उन्होंने सवाल किया कि जब हरियाणा के खजाने की चाभी भूपेंद्र हुड्डा के पास थी उस समय भी वो कुछ नहीं कर पाए तो आने वाले समय में वह इतनी बड़ी राशि कैसे देंगे.
पूर्व मंत्री ने पूछा कि क्या इन लोक लुभावने वादों की मंजूरी हरियाणा कांग्रेस या आलाकमान ने दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने कार्यकाल में अपने पैतृक गांव सांघी में भी सिंचाई का पूरा पानी नहीं दे सके तब वो हरियाणा का भला कैसे करेंगे. 500 रुपए का गैस सिलेंडर व 300 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा करके लोगों को झूठे सब्ज बाग दिखा रहे हैं. कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चाहे जितना दिखावा कर लें लेकिन कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक वापस पार्टी में नहीं आयेगा.
आपको बता दें कि हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा लोगों से कई बड़े वादे कर रहे हैं. हुड्डा कई कार्यक्रमों में वाद कर चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार आई तो प्रदेश के गरीब लोगों को 100 गज के प्लॉट फ्री, गरीब बच्चों को वजीफा, बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुफ्त दी जायेगी.
ये भी पढ़ें-मिशन 2024: भूपेंद्र हुड्डा ने लगाई वादों की झड़ी, गरीबों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट, बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन, पढ़िए पूरी लिस्ट