रोहतकः प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. लेकिन इस दौरान कई जगहों से छिटपुट हिंसा और तनाव की खबरें भी सामने आई हैं.
ऐसी ही एक खबर सामने आई रोहतक से जहां आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था. तभी लगभग 2:00 बजे बूथ नंबर 69 पर कांग्रेस कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता और वार्ड नंबर 4 के पार्षद पप्पन गुलिया के बीच झड़प का मामला सामने आया.
कांग्रेस कार्यकर्ता वीरेंद्र के परिजनों ने पप्पन गुलिया पर आरोप लगाया कि उसने रिवॉल्वर की बट से वीरेंद्र पर हमला किया. शिकायतकर्ताओ ने बताया कि वीरेंद्र बूथ के बाहर बैठा था उसी समय पप्पन गुलिया ने उसको एक तरफ ले जाकर उस पर हमला कर दिया. जिससे वीरेंद्र को चोट लगी है.
रोहतक में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, क्लिक कर देखें वीडियो. ये भी पढ़ेंः- कैथलः रणदीप सुरजेवाला के भाई की गाड़ी पर पथराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
घटना के बाद नाराज वीरेंद्र के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल से कहासुनी करते दिखें. नाराज लोगों ने रोहतक के निर्वतमान विधायक और प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ नारेबाजी भी की.
वहीं पुलिस का कहना है कि वीरेंद्र के परिवार की तरफ से उन्हें लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें वीरेंद्र और पप्पन गुलिया के बीच कहासुनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हुए पप्पन गुलिया के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- छिटपुट हिंसा के बीच हरियाणा में समाप्त हुआ मतदान, करीब 65 फीसदी हुई वोटिंग