रोहतक: पीजीआईएमएस रोहतक में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने तीन स्वस्थ वॉलंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी है. तीनों के स्वास्थ्य पर इसका कोई विपरीत प्रभाव अभी तक नहीं पड़ा है.
बता दें दवा नियामक डीजीसीआई ने पहले और दूसरे चरण के लिए मानव परीक्षण की अनुमति दे दी है. को-वैक्सीन ट्रायल की अनुमति हरियाणा के रोहतक पीजीआई समेत देशभर के 13 सेंटर को मिली थी. इस वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है.
पीजीआई रोहतक में शुरू हुआ को-वैक्सीन का ट्रायल
रोहतक पीजीआई में को-वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. पहले दिन तीन लोगों पर इसे जांचा गया. सभी ने वैक्सीन को बहुत अच्छी तरह से सहन किया है. कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है.
रोहतक PGI में शुरू हुआ को-वैक्सीन का ट्रायल, तीन लोगों को दी गई डोज वहीं, पीजीआइएमएस के वीसी डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि ये ट्रायल 2 चरणों में होना है. पहले चरण में 375 और दूसरे चरण में 750 वॉलंटियर्स को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा की हमें खुशी है की इस ट्रायल के लिए रोहतक पीजीआईएमएस को चुना गया है.
यहां ये बता दें कि जिन लोगों पर को-वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है उनका बीमा भी किया गया है. अगर उनको कोई बीमारी होती है तो उनका इलाज भी फ्री में होगा और कुछ आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
गौरतलब है कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा आईसीएमआर-भारत बायोटेक की बनाई कोरोना को-वैक्सीन का पीजीआई रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. आज तीन वॉलंटिअर्स को एनरोल किया गया था. सबपर वैक्सीन का सही असर हुआ है, कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है.