रोहतक: बल्लभगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैलजा के विरोध के बाद बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस की असलीयत जनता के सामने है. जबकि बीजेपी नेताओं का कोई विरोध नहीं किया गया.
उन्होंने निकिता हत्याकांड मामले में कहा कि जो कोई भी घटना में लिप्त पाया गया. उसे किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा, चाहे वो कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो. गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा बल्लबगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलने गई थी. जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था.
सीएम ने कहा कि घटना के दो घंटे बाद ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था, जबकि आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. इसलिए सरकार अपराध के खिलाफ सख्त है और किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.