रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा पेश कर जनता के बीच जा रही हैं. एक ओर बीजेपी ने प्रदेश में 75 पार का लक्ष्य रखा है, वहीं कुछ पार्टियां बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कर रही हैं, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
कांग्रेस पर सीएम मनोहर लाल का वार
सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव प्रचार के लिए रोहतक पहुंचे. यहां सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, भूपेद्र हुड्डा और उनके बेटे पर तंज कसते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऊपर मम्मी-पप्पू को बचाने के लिए नीचे दीपू और पप्पा लगे हुए हैं. हरियाणा में मम्मी-पप्पू की नहीं मनोहर लाल और नमो चलेंगे.
सीएम मनोहर लाल का बयान, देखें वीडियो '370 पर बहती गंगा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धोए हाथ'
वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू में धारा 370 का विरोध किया था, लेकिन बाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसके पक्ष में बयान दिया. अगर हुड्डा शुरू से ही धारा 370 के समर्थक थे, तो शुरू में ही इसका पक्ष क्यों नहीं लिया? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहती गंगा में हाथ धोए.
ये भी पढ़ें:-क्या बदल गया थानेसर विधानसभा सीट का सियासी मिजाज? जानें जनता का मूड
रोहतक प्रचार के लिए पहुंचे सीएम मनोहर लाल
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक के कलानौर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुचें थे, यहां सीएम मनोहर लाल कलानौर विधानसभा प्रत्यासी राम अवतार बाल्मीकि के पक्ष में वोट मांगे और विपक्ष पर जमकर भड़ास निकालते नजर आए.