रोहतकः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं. मतदान की तारीख 12 मई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हर पार्टी के नेता और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम आज रोहतक के महम पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मौजूद रहे.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस जम्मू कश्मीर को हम एक करना चाहते हैं वहीं कांग्रेस विरोधियों को समर्थन कर उसे अलग रखना चाहती है.
इस दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी रहे जवाहर लाल नेहरु पर भी सीएम खट्टर ने बयान दिए. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरु ने ही कश्मीर की समस्या को पैदा किया था. उनके कारण ही ये समस्या आज तक लटक रही है.