हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जवाहर लाल नेहरु के कारण कश्मीर हुआ अलग- सीएम - vote

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक के महम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए वोटों की अपील भी की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Apr 29, 2019, 8:12 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:50 PM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं. मतदान की तारीख 12 मई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हर पार्टी के नेता और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम आज रोहतक के महम पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस जम्मू कश्मीर को हम एक करना चाहते हैं वहीं कांग्रेस विरोधियों को समर्थन कर उसे अलग रखना चाहती है.

इस दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी रहे जवाहर लाल नेहरु पर भी सीएम खट्टर ने बयान दिए. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरु ने ही कश्मीर की समस्या को पैदा किया था. उनके कारण ही ये समस्या आज तक लटक रही है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कांग्रेस पर जुबानी हमला

ये भी पढ़ेः- लोकसभा चुनाव 2019ः चौथे चरण का 'रण', 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी

आपको बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने अरविंद शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में हैं.रोहतक लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी की खास नजर है और पार्टी पूर्व सीएम हुड्डा को उनके गढ़ में मात देने के लिए हर कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सोनीपत से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक से चुनाव लड़ रहे उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

Last Updated : Apr 29, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details