हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में गरजे सीएम खट्टर, दीपेंद्र हुड्डा को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा - कलानौर

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने पैतृक हल्का कलानौर में जन विश्वास रैली को संबोधित किया.

रैली को संबोधित करते सीएम मनोहर

By

Published : Feb 10, 2019, 10:16 PM IST

रोहतक: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने पैतृक हल्का कलानौर में जन विश्वास रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री की ये अपने हल्के में इस तरह की दूसरी रैली थी.
सीएम ने कलानौर हल्के के विकास के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया. सीएम ने हल्के के विकास के लिए अलग-अलग परियोजनाओं के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी.

रैली को संबोधित करते सीएम मनोहर

मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमें तैयार रहना होगा और खासकर रोहतक लोकसभा की सीट. हरियाणा की दस की दस सीटें जीतकर कमल का फूल खिलाना है.

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंच से रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बारे में कहा कि दीपेंद्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा है. जिसका बापू मुख्यमंत्री था. उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा 15 साल से यहां से सांसद है. उसके हराने और हमें जितवाने का मैसेज पूरे देश मे जाएगा.

सीएम ने गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन वे लोग बनाते हैं, जो हताश और निराश होते हैं, जो डरते हैं नरेंद्र मोदी से, भाजपा से डर रहे हैं, इनके बहकावे में मत आना. रोहतक जलवाने वालों को हम कई जन्म तक नहीं भुला पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details