रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने रोहतक में लगभग 700 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए की. बता दें कि रैली में स्थानीय नेताओं की तरफ से 250 से अधिक मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी गईं थी जिनमें से ज्यादातर को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है.
प्रगति रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कहा कि साढे 7 साल पहले हमने रूढ़िवादी सिस्टम को बदलने का काम अपने हाथ में लिया था. हमने किसी भी इलाके जाति या वर्ग के साथ भेदभाव न करते हुए सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार ने कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन मेरिट शुरू कर पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी देना सुनिश्चित किया तो वही ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर पारदर्शिता लाने की कोशिश की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 मई को प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को एक साथ पांच लाख टैबलेट मुहैया करावाये जाएंगे. ऐसा करने वाला हरियाणा प्रदेश देश का पहला राज्य होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने युवाओं को तकनीक से जोड़ना है ताकि समृद्ध भारत का सपना पूरा हो सके.
ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, जून-जुलाई में हो सकते हैं हरियाणा में पंचायत चुनाव