हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक RTA कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा, असिस्टेंट सेक्रेटरी 2 लाख 89 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार - rohtak crime news

रोहतक आरटीए कार्यालय पर शनिवार को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा. रेड के दौरान असिस्टेंट सक्रेटरी जगबीर सिंह को 2 लाख 89 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आरोप है कि वो गाड़ी पास करने की एवज में एजेंटों से रिश्वत लेता था.

CM Flying Raids Rohtak RTA office
CM Flying Raids Rohtak RTA office

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 6:11 PM IST

रोहतक आरटीए कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा

रोहतक: सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मिलकर आरटीए विभाग के असिस्टेंट सेक्रेटरी को गाड़ियां पास करने की एवज में एजेंट से रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 2 लाख 89 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. फिलहाल अधिकारी को शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है और यह जांच की जा रही है. पुलिस छानबीन कर रही है कि रिश्वत के इस खेल में और कौन लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-रोहतक में गदर-2 फिल्म देखती रही पुलिस और बदमाशों ने मचाया 'गदर', एक युवक की घर में घुसकर हत्या, बीच बाजार दो गुटों में खूनी झड़प

आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरटीए विभाग में रिश्वत का खेल चल रहा है. जिस पर सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की एक संयुक्त टीम बनाई गई और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरटीए विभाग के अस्सिटेंट सेक्रेट्री की गाड़ी पर छापा मारा गया. असिस्टेंट सेक्रेटरी जगबीर सिंह के पास से उन्हें 2 लाख 89 हजार रुपए बरामद हुए. जब उनसे पूछताछ की गई तो वह इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता सके.

जांच में पता चला है कि जगबीर सिंह गाड़ी पास करवाने के नाम पर एजेंटों के माध्यम से रिश्वत का पैसा लेते थे. बरामद पैसा भी इस रिश्वत से संबंधित है. फिलहाल जगबीर सिंह को शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि इस रिश्वत के खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. उन एजेंटों की भी तलाश है जिनके माध्यम से यह रिश्वत का पैसा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: दो गुटों में चले लाठी-डंडे, फायरिंग में दो युवक घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात

Last Updated : Aug 26, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details