हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: ओवरलोड सहित कमर्शियल वाहनों पर हुई कार्रवाई, 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना - radaur commercial vehicle fined

सीएम फ्लाइंग टीम ने रादौर में सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नकेल कसी. सीएम उड़न दस्ते ने एक ही दिन में 4 लाख 33 हजार रुपये जुर्माना वसूला.

cm flying action on overloaded vehicles
cm flying action on overloaded vehicles

By

Published : Feb 28, 2021, 3:27 PM IST

यमुनानगर: रादौर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग, त्रिवेणी चौक और औरंगाबाद में ओवरलोड वाहन चालकों, कमर्शियल वाहनों, सवारी गाड़ियों और परमिट बस चालकों पर करीब 4 लाख 33 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

ओवरलोड सहित कमर्शियल वाहनों पर हुई कार्रवाई, 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना

टीम की इस कार्रवाई से सड़क मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा और वाहन चालक दाएं-बाएं से गुजरने का प्रयास करते रहे. जबकि कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहनों को पीछे ही रोक लिया.

ये भी पढे़ं-कुरुक्षेत्र: ऊंटसाल गांव के खेतों में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के टीम लीडर दिनेश कुमार ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की समस्या काफी अधिक थी. प्रशासन के पास शिकायतें भी ओवरलोड की अधिक आती हैं. वहीं कुछ वाहन चालक भी सरकार द्वारा तय नियमों को तोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सड़क से गुजर रहे कमर्शियल वाहन भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. बिना लाइसेंस कुछ वाहन चालक सवारियां भी बिठा रहे हैं, तो कुछ परमिट लेकर अधिक सवारियां बिठाए हुए थे. ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-गोहाना में मिला महिला का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details