रोहतक: जिले की पीजीआई अस्पताल की सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों में हलचल मच गई है. मरीज सफाई कर्मचारी स्पेशल कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रही थी. इसके बाद उसे एडमिट कर लिया गया है.
यही नहीं सफाई कर्मचारी के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. सफाई कर्मचारी मडोधि गांव की रहने वाली थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सैम्पलिंग शुरू कर दी है. बता दें कि महिला रोहतक पीजीआइएमएस में कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए बनाए गए वार्ड में सफाई कर्मचारी थी.
पीजीआईएमएस में काम करने वाले कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होने का ये पहला मामला है. महिला कोविड-19 के स्पेशल वार्ड में सफाई का काम करती थी. इसलिए जिन जिन लोगों के भी संपर्क में आई है उन सभी की जांच की जा रही है.