हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अधिकारियों की बैठक - Haryana Latest News

रोहतक विकास भवन में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सुभाष चंद्र ने हर एक नागरिक से स्वच्छता अभियान के साथ जुडने का आहृान किया.

cleanliness in bhiwani
cleanliness in bhiwani

By

Published : Feb 23, 2022, 9:42 PM IST

रोहतक:जिले के विकास भवन में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सुभाष चंद्र ने हर एक नागरिक से स्वच्छता अभियान के साथ जुडने का आहृान किया. वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सामाजिक भागीदारी बेहद जरुरी है.

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र कहा कि आने वाली पीढ़ी को एक साफ सुथरा वातावरण उपलब्ध करवाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है और यह तभी संभव हो पाएगा, जब स्वच्छ भारत मिशन को एक सामाजिक आंदोलन का रूप में लिया जाये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्राथमिक परियोजना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल यह स्पष्ट कर चुके है कि जिस दिन स्वच्छता मिशन गैर सरकारी बनेगा उसी दिन से यह मिशन कामयाब भी हो जाएगा. सुभाष चंद्र ने कहा कि गांव-गांव में स्वच्छता कमेटी के लिए टीम गठित की जायेगी.

इनमें युवाओं, महिलाओं, खिलाडियों व प्रतिष्ठित लोगों को शामिल करना होगा और उन्हीं के मार्गदर्शन में स्वछता का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जब तक प्रदेश में ग्राम पंचायतों के चुनाव नहीं हो जाते तब तक ग्राम सचिव स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि सप्ताह में एक या दो बार अवश्य अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की चैकिंग अवश्य करें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ धार्मिक संस्थाओं, संतों और महात्माओं को भी जोड़ा जायेगा.

ये भी पढ़ें- स्वच्छ भारत मिशन के तहत भिवानी में होगी स्वच्छता प्रतियोगिता

अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करेंगे. सुभाष चंद्र ने कहा कि जिले में शौचालय को लेकर भी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर गतिविधियां आयोजित करते रहना ही मिशन का मुख्य उद्देश्य है. सुभाष चंद्र ने बैठक में अलग-अलग ब्लॉकों के अधिकारियों से स्वच्छता मिशन को लेकर की गई गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details