रोहतक: जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोहतक में मंगलवार को ठगी के तीन मामले (fraud in rohtak) सामने आए हैं. जहां ठगों ने जेवरात चमकाने के नाम पर देवरानी व जेठानी को ठग लिए. वहीं दूसरे मामले में रोहतक के कलानौर में एक महिला को जेवरात साफ करने का झांसा देकर 2 ठग सोने के कड़े ले उड़े. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को रोहतक के तिलक नगर निवासी सुरेंद्र कुमार मल्होत्रा किसी निजी कार्य से नगर निगम रोहतक के कार्यालय गया हुआ था. घर पर उनकी पत्नी मंजू और भाभी सुदेश मल्होत्रा मौजूद थी. इसी दौरान 2 युवक घर पर आए और मंजू व सुदेश को बताया कि वे सुविधा कंपनी से आए है. वे बर्तन साफ करने का पाउडर बेचते है. ठगों ने डेमो देने के बहाने दोनों से घर के बर्तन मगवाये .उन युवकों ने पाउडर से बर्तन साफ करके दिखाए.ठगों ने यह भी कहा कि यह वासिंग पाउडर सोने-चांदी के जेवरात चमकाने के काम भी आता है.
अगर वे घर में रखे जेवरात ले आएं तो उसे भी चमका दिखा सकते है. मंजू ने अपनी एक सोने की अंगूठी और सुदेश मल्होत्रा ने एक सोने का कड़ा, एक सोने की अंगूठी और एक डायमंड की अंगूठी चमकाने के लिए उन दोनों युवकों को दे दी. इसके बाद ठगों ने उन से खाली कुकर मंगवाया.फिर पानी व पाउडर डाल दिया और उसी के अंदर जेवरात डालने के लिए ले लिए. कुकर को 10 मिनट के लिए गैस पर गर्म करने के लिए ठगों ने कहा, दोनों देवरानी और जेठानी अंदर गैस पर कूकर रखने के लिए चली गई. वापस आई तो वे दोनों युवक भी नहीं मिले.