हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः सोने के जेवरात चमकाने के नाम पर देवरानी व जेठानी के साथ ठगी - Haryana Latest News

रोहतक में ठगी की वारदातें बढ़ने लग गई हैं. मंगलवार को रोहतक में ठगी (fraud in rohtak) के दो मामले सामने आए हैं. ठगों ने जेवरात चमकाने के नाम पर देवरानी व जेठानी को ठग लिए. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

cheating with women in rohtak
cheating with women in rohtak

By

Published : Feb 22, 2022, 2:25 PM IST

रोहतक: जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोहतक में मंगलवार को ठगी के तीन मामले (fraud in rohtak) सामने आए हैं. जहां ठगों ने जेवरात चमकाने के नाम पर देवरानी व जेठानी को ठग लिए. वहीं दूसरे मामले में रोहतक के कलानौर में एक महिला को जेवरात साफ करने का झांसा देकर 2 ठग सोने के कड़े ले उड़े. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को रोहतक के तिलक नगर निवासी सुरेंद्र कुमार मल्होत्रा किसी निजी कार्य से नगर निगम रोहतक के कार्यालय गया हुआ था. घर पर उनकी पत्नी मंजू और भाभी सुदेश मल्होत्रा मौजूद थी. इसी दौरान 2 युवक घर पर आए और मंजू व सुदेश को बताया कि वे सुविधा कंपनी से आए है. वे बर्तन साफ करने का पाउडर बेचते है. ठगों ने डेमो देने के बहाने दोनों से घर के बर्तन मगवाये .उन युवकों ने पाउडर से बर्तन साफ करके दिखाए.ठगों ने यह भी कहा कि यह वासिंग पाउडर सोने-चांदी के जेवरात चमकाने के काम भी आता है.

अगर वे घर में रखे जेवरात ले आएं तो उसे भी चमका दिखा सकते है. मंजू ने अपनी एक सोने की अंगूठी और सुदेश मल्होत्रा ने एक सोने का कड़ा, एक सोने की अंगूठी और एक डायमंड की अंगूठी चमकाने के लिए उन दोनों युवकों को दे दी. इसके बाद ठगों ने उन से खाली कुकर मंगवाया.फिर पानी व पाउडर डाल दिया और उसी के अंदर जेवरात डालने के लिए ले लिए. कुकर को 10 मिनट के लिए गैस पर गर्म करने के लिए ठगों ने कहा, दोनों देवरानी और जेठानी अंदर गैस पर कूकर रखने के लिए चली गई. वापस आई तो वे दोनों युवक भी नहीं मिले.

ये भी पढ़ें- कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 2 लाख 63 हजार की ठगी, 3 लोगों पर केस दर्ज

कुकर को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर रखे जेवरात नहीं मिले. जिसके बाद सुरेंद्र मल्होत्रा की लिखित शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ने आरोपी ठगों के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरे मामले रोहतक के कलानौर में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया है. जहां दो थुगु ने एक महिला को जेवरात साफ करने का झांसा देकर सोने के कड़े ले उड़े. कलानौर के वार्ड नंबर 3 की सरोज धींगड़ा घर पर अकेली मौजूद थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 युवक घर पर आये और महिला से कहा की वे जेवरात और बर्तन साफ करने का काम करते है. सरोज दोनों शातिर ठगों के झांसे में आ गई और अपने हाथ में पहने हुए सोने के 2 कड़े उन युवकों को साफ करने के लिए दे दिए. सोने के कड़े मिलते ही वे दोनों युवकों मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details