रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शहर के काठमंडी में रहने वाली एक महिला से उसके पति के रिश्तेदारों ने ही अमूल के साथ झूठा अनुबंध पत्र दिखाकर एक करोड़ 10 लाख रुपए ठग लिए. रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति को अमूल का प्रबंधन करने वाली सहकारी संस्था-गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के एमडी के प्रतिनिधि के तौर पर भी मिलवाया. महिला ने जब दी गई राशि वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी मिली. रोहतक पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो महिला ने वकील के जरिए कोर्ट में याचिका दायर कर दिया. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
मूल पूप से रोहतक के सुभाष नगर की रहने वाली महिला परिवार के साथ काठमंडी में रह रही है. महिला के पति राजबीर सिंह के मामा चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी सतबीर सिंह मलिक और उनके बेटे वीरेंद्र मलिक व प्रदीप मलिक 5 फरवरी 2019 को उनके घर पर आए और एक व्यक्ति का परिचय अमूल का प्रबंधन करने वाली सहकारी संस्था-गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी के प्रतिनिधि के तौर पर करवाया. फिर अमूल के साथ एक फरवरी 2019 का एक अनुबंध पत्र दिखाया, जिसके तहत अमूल को एक हजार गाय और भैंस चाहिए.
फिलहाल सतबीर मलिक और उसके पुत्रों ने करीब 350 गाय-भैंस खरीदने की बात कही और साथ ही कहा कि पशुओं के लिए जमीन और दैनिक कार्यों के लिए संसाधन की आवश्यकता है. उनकी बातों पर विश्वास कर महिला ने 15 फरवरी 2019 को सतबीर मलिक को 70 लाख रुपए नकद दे दिए. सतबीर ने अपने दोनों बेटे प्रदीप और वीरेंद्र और एक गवाह रविंद्र की मौजूदगी में ली गई राशि की एक प्रोनोट रसीद भी महिला को दे दी. इसके बाद भी सतबीर मलिक और उसके दोनों बेटे समय-समय पर अलग-अलग कामों के लिए उधार पैसे मांगते रहे. सोनिया ने चेक के जरिए 40 लाख रुपए और उन्हें दे दिए. इस तरह से कुल एक करोड़ 10 लाख रुपए दे दिए, लेकिन कभी भी गाय और भैंस नहीं खरीदी गई.