हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Woman Cheated in Rohtak: अमूल के नाम पर रिश्तेदारों ने ठग लिए एक करोड़ 10 लाख रुपए, जानें पूरा मामला - रिश्तेदारों ने ठग लिए एक करोड़ 10 लाख

रोहतक में अमूल के साथ झूठा अनुबंध पत्र दिखाकर महिला से एक करोड़ 10 लाख की ठगी का मामला (woman cheated in rohtak) सामने आया है. महिला ने रिश्तेदारों पर ही ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस के द्वार कार्रवाई नहीं करने पर महिला ने कोर्ट में याचिका दायर की जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

woman cheated in rohtak
रोहतक में महिला से 1 करोड़ 10 लाख की ठगी

By

Published : Feb 5, 2023, 10:39 AM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शहर के काठमंडी में रहने वाली एक महिला से उसके पति के रिश्तेदारों ने ही अमूल के साथ झूठा अनुबंध पत्र दिखाकर एक करोड़ 10 लाख रुपए ठग लिए. रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति को अमूल का प्रबंधन करने वाली सहकारी संस्था-गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के एमडी के प्रतिनिधि के तौर पर भी मिलवाया. महिला ने जब दी गई राशि वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी मिली. रोहतक पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो महिला ने वकील के जरिए कोर्ट में याचिका दायर कर दिया. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

मूल पूप से रोहतक के सुभाष नगर की रहने वाली महिला परिवार के साथ काठमंडी में रह रही है. महिला के पति राजबीर सिंह के मामा चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी सतबीर सिंह मलिक और उनके बेटे वीरेंद्र मलिक व प्रदीप मलिक 5 फरवरी 2019 को उनके घर पर आए और एक व्यक्ति का परिचय अमूल का प्रबंधन करने वाली सहकारी संस्था-गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी के प्रतिनिधि के तौर पर करवाया. फिर अमूल के साथ एक फरवरी 2019 का एक अनुबंध पत्र दिखाया, जिसके तहत अमूल को एक हजार गाय और भैंस चाहिए.

फिलहाल सतबीर मलिक और उसके पुत्रों ने करीब 350 गाय-भैंस खरीदने की बात कही और साथ ही कहा कि पशुओं के लिए जमीन और दैनिक कार्यों के लिए संसाधन की आवश्यकता है. उनकी बातों पर विश्वास कर महिला ने 15 फरवरी 2019 को सतबीर मलिक को 70 लाख रुपए नकद दे दिए. सतबीर ने अपने दोनों बेटे प्रदीप और वीरेंद्र और एक गवाह रविंद्र की मौजूदगी में ली गई राशि की एक प्रोनोट रसीद भी महिला को दे दी. इसके बाद भी सतबीर मलिक और उसके दोनों बेटे समय-समय पर अलग-अलग कामों के लिए उधार पैसे मांगते रहे. सोनिया ने चेक के जरिए 40 लाख रुपए और उन्हें दे दिए. इस तरह से कुल एक करोड़ 10 लाख रुपए दे दिए, लेकिन कभी भी गाय और भैंस नहीं खरीदी गई.

वहीं, फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक महिला के पति राजबीर को बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में दाखिल कराना पड़ा. इस बीच महिला ने सतबीर मलिक से उधार दी राशि की कई बार मांग की लेकिन वह टाल मटोल करता रहा. जब पैसे नहीं मिले तो महिला ने 4 जुलाई 2022 को एसपी रोहतक को शिकायत दी कि सतबीर मलिक और उसके दोनों बेटे उसे झूठे केस में फंसा सकते हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बाद में सतबीर मलिक ने अपने दामाद विकास सहरावत और दोनों बेटों के साथ मिलकर 26 जुलाई 2022 को एक झूठी शिकायत रोहतक पुलिस की आर्थिक अपराध जांच शाखा में कर दी, जो जांच में निराधार पाई गई गई. यही नहीं महिला के द्वार पैसे मांगने पर कई बार जान से मारने की धमकी दी गई.

सोनिया ने आखिरी बार 5 दिसंबर 2022 को आरोपियों के खिलाफ एसपी रोहतक को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में उसने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर दिया. वहीं, जज मधुर बजाज की कोर्ट के आदेश पर अब आरोपियों के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 467, 468, 471, 420, 406, 506, 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाी जा रही है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में महिला से धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 50 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details