हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया बोले- 3-4 दिन में हो जायेगा किसान आंदोलन का समाधान - रतनलाल कटारिया किसान आंदोलन

केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही है. मंत्री के अनुसार 3 से 4 दिन में किसान आंदोलन का हर हो जायेगा.

central minister ratanlal katariya
central minister ratanlal katariya

By

Published : Feb 9, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:48 PM IST

रोहतक: भाजपा सरकार में गले तक अटके किसान आन्दोल को लेकर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री ने बड़ी घोषणा कर दी है. मंत्री जी के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में आंदोलन कर रहे किसानों का समाधान हो जाएगा. हालांकि अभी और खुलासा करने में मंत्री जी हिचकिचाहट करते रहे फिर भी उन्होंने कहा अभी कच्ची बात कहने से मामला गड़बड़ हो जाएगा. यही नही अक्सर बेतुके बयानों से चर्चा में रहे रतनलाल कटारिया ने फिर से विवादित बयान दिया है. जिसमें कांग्रेसियों को बेईमान तक बोल दिया है.

केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया बोले- 3-4 दिन में हो जायेगा किसान आंदोलन का समाधान

गौरतलब है कि देश विदेश में चर्चा का विषय बना किसान आंदोलन अब भाजपा सरकार के गले तक पहुँच चुका है जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने भी हस्तक्षेप किया है. यही नहीं मंत्री जी को भी लगता है कि अब समय आ गया है कि किसान आंदोलन का समाधान हो जाएगा.


अक्सर बेतुके शब्दों का इस्तेमाल कर विवादों में घिरने वाले केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने फिर से विवादित बयान दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक के बाद एक विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते रहे. पहले तो शायराना अंदाज में कांग्रेस को बेईमान बताया तो तमगे लौटाने वाले रिटायर्ड जवान भी मंत्री जी की नजरों में ड्रामेबाज हैं. मंत्री जी के अनुसार कांग्रेस ने 60 साल में जवानों के लिए कुछ नहीं किया. वहीं मोदी सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपए से जवानों की समस्या सुलझाई.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन का फैसला कुरुक्षेत्र की धर्म भूमि करेगी'

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details