रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. रोहतक पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने शुक्रवार को वाहन चोर गिरोह के सरगना को कबाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सरगना ने चोरी करने के बाद एक होंडा सिटी कार काट कर कबाड़ी को बेच दी थी. पुलिस ने चोरी की गई 3 कार, एक मोटरसाइकिल, 10 टायर रिम सहित और 12 हजार रुपए बरामद किए हैं. गिरोह के सरगना से पुलिस टीम की प्रारंभिक पूछताछ में रोहतक की 7, भिवानी की 6 और झज्जर जिला की एक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है.
दरअसल शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में चोरी का केस दर्ज किया गया था. एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम एक कार चोरी की वारदात की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने गिरोह के सरगना और कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विजय नगर निवासी राजीव कुमार की होंडा सिटी कार 22 जून 2022 को झज्जर रोड स्थित काठमंडी से चोरी हो गई थी.