रोहतक:भारतीय सेना में कैप्टन की पोस्ट पर तैनात साहिल वत्स शहीद हो गए (Captian Martryed In Awantipora) हैं. उनका पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव डोभ पहुंचेगा. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 26 साल के साहिल वत्स फिलहाल जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में तैनात थे.
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में माइनस 14 डिग्री में तापमान में ड्यूटी करते वक्त हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका निधन हो गया. फिलहाल साहिल का परिवार रोहतक के सेक्टर-4 के मकान नंबर 855 में रह रहा है. साहिल वत्स के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया. साहिल के पिता जितेंद्र वत्स आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. दोपहर बाद दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को पहले रोहतक के सेक्टर-4 में लाया जाएगा. इसके बाद डोभ गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.