रोहतकः जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग ने रोहतक लोकसभा उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए हैं. आज कुल 18 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए हैं. कुल 22 उम्मीदवारो ने नामांकन किया था, जिसमें से 3 कवरिंग उम्मीदवारों के फार्म केंसिल कर दिए गए हैं. वहीं 19 उम्मीदवार बचे थे जिसमें एक उम्मीदवार ने कल ही अपना पर्चा वापिस ले लिया था.
पंजीकृत राष्ट्रीय पार्टी व क्षेत्रीय पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटे गएः
- बीजेपी के अरविंद शर्मा को कमल का निशान
- कांग्रेस के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को हाथ का निशान
- इनेलो के धर्मबीर फौजी चश्मा का निशान
- जेजपी के प्रदीप देसवाल को चप्पल का निशान
- बहुजन समाज पार्टी के किशन लाल पांचाल को हाथी का निशान