हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में कंडक्टर से मारपीट और लूटपाट, पिटाई के बाद 22 हजार रुपये छीने - Haryana Latest News

आसन गांव में मंगलवार को आधा दर्जन युवकों ने प्राइवेट बस को रास्ते में रुकवा कर कंडक्टर से मारपीट (Bus conductor assaulted in Rohtak) की और फिर 22 हजार रुपये व सोने की चेन छीन लिया.

robbery in rohtak
robbery in rohtak

By

Published : Feb 22, 2022, 5:58 PM IST

रोहतक:जिले में चोरी, छीनाझपटी और बदमाशी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला रोहतक के आसन गांव से सामने आया है. जहां मंगलवार को आधा दर्जन युवकों ने प्राइवेट बस को रास्ते में रुकवा कर कंडक्टर से मारपीट (Bus conductor assaulted in Rohtak) की और फिर 22 हजार रुपये व सोने की चेन छीन ले गए. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के जींद बाईपास के नजदीक रहने वाला प्रदीप प्राइवेट बस पर कंडक्टर है. बस मंगलवार को रोहतक बस स्टैंड से सवारी लेकर खरखौदा गांव की ओर चली. बस जब आसन गांव के बस स्टैंड पर पहुंची. तो कार और कुछ मोटरसाइकिल पर आए आधा दर्जन युवकों ने बस को रास्ते में रूकवा लिया. बस रुकते ही बदमाशों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने बस कंडक्टर से 22 हजार रुपये और गले से सोने की चेन छीन ली गई. इसके बाद बदमाश अपनी कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- सिरसा पुलिस ने 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इस वारदात की सूचना कंडक्टर ने तुरंत पुलिस आईएमटी पुलिस थाने को दी.आईएमटी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंडक्टर के बयान दर्ज किए. बस कंडक्टर ने पुलिस शिकायत में रोहतक के कंसाला निवासी विकास, मोनी उर्फ राहुल, रवि, कन्नू, जेनियन, अजय और आधा दर्जन अन्य युवकों को इस वारदात के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आईएमटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में धारा 148, 149, 323, 506, 379 बी और 341 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं डीएसपी सज्जन कुमार का बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है. नामजद आरोपी युवकों के अलावा अन्य की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details