रोहतक:जिले में चोरी, छीनाझपटी और बदमाशी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला रोहतक के आसन गांव से सामने आया है. जहां मंगलवार को आधा दर्जन युवकों ने प्राइवेट बस को रास्ते में रुकवा कर कंडक्टर से मारपीट (Bus conductor assaulted in Rohtak) की और फिर 22 हजार रुपये व सोने की चेन छीन ले गए. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के जींद बाईपास के नजदीक रहने वाला प्रदीप प्राइवेट बस पर कंडक्टर है. बस मंगलवार को रोहतक बस स्टैंड से सवारी लेकर खरखौदा गांव की ओर चली. बस जब आसन गांव के बस स्टैंड पर पहुंची. तो कार और कुछ मोटरसाइकिल पर आए आधा दर्जन युवकों ने बस को रास्ते में रूकवा लिया. बस रुकते ही बदमाशों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने बस कंडक्टर से 22 हजार रुपये और गले से सोने की चेन छीन ली गई. इसके बाद बदमाश अपनी कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.