हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस की घटना से यूपी में जंगलराज की मुहर लगी: बीएसपी - रोहतक बीएसपी हाथरस गैंगरेप

रोहतक में बीएसपी ने हाथरस में हुए गैंगरेप मामले में योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीएसपी ने कहा कि योगी राज जंगलराज में तब्दील हो गया है.

bsp target yogi government on hathras gang rape in rohtak
हाथरस की घटना है यूपी में जंगलराज की मुहर: बीएसपी

By

Published : Oct 5, 2020, 9:13 PM IST

रोहतक:यूपी के हाथरस गैंगरेप को लेकर राजनीतिक पार्टियां योगी सरकार को चारों तरफ से घेरने की फिराक में हैं. अब बीएसपी भी योगी सरकार के खिलाफ लगातार दबाव बना रही है.

बीएसपी के दिल्ली और हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह का कहना है हाथरस के पीड़ित परिवार से राजनीतिक दल केवल सांत्वना देने के लिए जा रहे है. जबकि सरकार परिवार से मिलने ही नहीं दे रही. यही नहीं घटना को लेकर पार्टी का कहना है कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को रोहतक में बीएसपी की राज्यस्तरीय बैठक हुई. जिसमें बीएसपी के दिल्ली और हरियाणा प्रभारी समेत कई बड़े नेताओं ने भाग लिया.

हाथरस की घटना से यूपी में जंगलराज की मुहर लगी: बीएसपी

बीएसपी के दिल्ली और हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए आज बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे पार्टी किसी के साथ भी मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. बीएसपी हरियाणा में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने यूपी के हाथरस गैंगरेप को लेकर भी योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाथरस गैंगरेप की घटना निंदनीय है और यूपी सरकार मे लोग सुरक्षित नहीं है. यूपी में योगी राज जंगलराज बन गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details