रोहतक:यूपी के हाथरस गैंगरेप को लेकर राजनीतिक पार्टियां योगी सरकार को चारों तरफ से घेरने की फिराक में हैं. अब बीएसपी भी योगी सरकार के खिलाफ लगातार दबाव बना रही है.
बीएसपी के दिल्ली और हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह का कहना है हाथरस के पीड़ित परिवार से राजनीतिक दल केवल सांत्वना देने के लिए जा रहे है. जबकि सरकार परिवार से मिलने ही नहीं दे रही. यही नहीं घटना को लेकर पार्टी का कहना है कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को रोहतक में बीएसपी की राज्यस्तरीय बैठक हुई. जिसमें बीएसपी के दिल्ली और हरियाणा प्रभारी समेत कई बड़े नेताओं ने भाग लिया.