रोहतकःहरियाणा के रोहतक में पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या की वारदात को सुलझा लिया है.पुलिस ने खिडवाली में बुजुर्ग किसान की हत्या (Murder in Rohtak) के आरोपी उसके भाई को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. खिडवाली गांव का 65 वर्षीय बुजुर्ग ओमप्रकाश 11 सितंबर की रात को खेत में पानी देने के लिए गया था. अगले दिन सुबह गांव में ड्रेन नंबर 8 के किनारे उसका शव पड़ा हुआ मिला.
मृतक के सिर व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे. सदर पुलिस स्टेशन में मृतक के बेटे नरेश की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने हत्या के आरोप में खिडवाली के ही राजेश उर्फ राजे को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Rohtak) कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक ओमप्रकाश हत्यारे का रिश्ते में भाई (Brother murder in Rohtak) ही लगता है. ओमप्रकाश और राजेश के खेत पास में ही हैं.