रोहतक: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल बृजभूषण सिंह रोहतक में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर के आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान बृजभूषण शरण ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर उन्होंने कहा कि देश में एक गैंग काम कर रहा है. जो महिला संसद के सामने पकड़ी गई, वो किसान आंदोलन में भी, शाहीन बाग आंदोलन और खिलाड़ियों के आंदोलन में भी रही है. ये एक गैंग है, जिसे कंट्रोल बाहर से किया जा रहा है. इसमें जांच चल रही है. जांच के बाद सब पता चलेगा. इस मुद्दे पर सभी दलों को एक साथ होना चाहिए था, लेकिन हो सकता है. उनमें से किसी का हाथ हो.
खिलाड़ियों के मुद्दे पर बृजभूषण ने क्या कहा: खिलाड़ियों के प्रदर्शन के मुद्दे पर भी बृजभूषण शरण ने प्रतिक्रिया दी. जो चीज कोर्ट में है. उस पर बयानबाजी या कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. जो होगा वो सामने आ जाएगा. साक्षी ने बृजभूषण पर आरोप लगाया था कि वो खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहा है. इस सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि हम किसी का नुकसान करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. हमने तो उनको फायदा ही पहुंचाया है. अब वो अपना नुकसान खुद कर रहे हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि चुनाव में ज्यादातर राज्यों ने संजय सिंह उर्फ बबलू को प्रत्याशी बनाया है और उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि चुनाव ना होने से खेल को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि एक साल तक राष्ट्रीय स्तर का कोई भी खेल नहीं हुआ, जिससे खिलाड़ियों की संख्या भी काफी कम हो गई. नए बच्चे जो आते थे, उनका आना रुक गया.