रोहतक: एशियन चैंपियनशिप बॉक्सिंग ट्रायल में रोहतक के रुड़की गांव की बॉक्सर मोनिका ने बाजी मार ली है. मोनिका ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में 48 किलोग्राम भार वर्ग में वर्ल्ड रैंक नंबर दो में शामिल रोहतक जिले के ही रिठाल गांव की मंजू रानी को 5-2 अंक हराया है.
इसी के साथ मोनिका ने एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया. वर्ल्ड रैंक नंबर दो की खिलाड़ी मंजू रानी के साथ हुई बाउट में मोनिका ने सराहनीय खेल प्रदर्शन किया और मुकाबला अपने पक्ष में किया.
ये भी पढ़ें-अब किसान खुद तय कर सकेंगे मंडी आने का दिन, सरकार ने बदल दिया ये नियम