हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिल्वर मेडल के साथ घर लौटे अमित पंघाल, बोले- ओलंपिक में पूरा करूंगा गोल्ड मेडल का सपना - अमित पंघाल मायना गांव न्यूज

बुधवार को बॉक्सर अमित पंघाल रोहतक जिले में अपने मायना गांव में वापिस लौटे. जहां ग्रामीणों ने खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया. खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में अपने सपने को पूरा करने की भी बात कही. जानें क्या है खिलाड़ी का सपना.

सिल्वर मेडल के साथ घर लौटे अमित पंघाल

By

Published : Sep 25, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 6:50 PM IST

रोहतकः विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का परचम लहरा कर लौटे अमित पंघाल का उनके गांव मायना में जोरदार स्वागत किया गया. हालांकि अमित गोल्ड न मिलने से कुछ मायूस है, लेकिन अपने इस सपने को वे ओलंपिक में पूरा करके दिखाएंगे. वहीं कोच का कहना है कि उनका काम देश के लिए पदक जीतना है और ओलंपिक से पहले विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप एक पड़ाव था, जिससे कुछ सीखने को मिला है.

खिलाड़ी का जोरदार स्वागत
रूस में हुई विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमित पंघाल का मुकाबला उज्बेकिस्तान के शाखोविदीन से हुआ. जिसमें अमित पंघाल 5-0 से हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन खिलाड़ी को आज भी उस चीज का मलाल है कि वो देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाए. बुधवार को अमित रोहतक जिले में अपने मायना गांव में वापिस लौटे जहां ग्रामीणों ने खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया.

सिल्वर मेडल के साथ घर लौटे अमित पंघाल

टोक्यो ओलंपिक में पूरा करेंगे सपना
अमित ने कहा कि वे काफी खुश हैं कि सिल्वर मेडल मिला है, लेकिन इस बात का मलाल जरूर है कि वे गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाए. खिलाड़ी ने अपने गोल्ड मेडल के सपने को टोक्यो ओलंपिक में पूरा करने की बात कही है. अमित ने कहा की फाइनल बाउट में उन्हें अपने पंच की पावर में कुछ कमी लगी, जिसे वो दुरुस्त करेंगे और अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देंगे. उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है.

ये भी पढ़ेंःओलंपियन दीपा मलिक ने सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात, विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा!

'टोक्यो की तैयारी शुरू'
अमित के कोच अनिल धनखड़ का कहना है कि वे विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप को ओलंपिक तक पहुंचने का एक पड़ाव मानते हैं और इस चैंपियनशिप में जो भी कमियां रही हैं, उसको अमित पूरा करेगा. उन्होंने कहा आज से ही अमित का मिशन ओलंपिक शुरू हो गया है, उनका लक्ष्य देश के लिए बड़े से बड़े मेडल लाना और इतिहास रचना है.

पिता ने बताया हार का कारण
वहीं बॉक्सर अमित के पिता विजेंदर का कहना है कि उम्मीद तो काफी थी, लेकिन गोल्ड मेडल ना मिलने से मायूसी जरूर हुई. फिर भी वे काफी खुश हैं और आगे गोल्ड मेडल की उम्मीद के साथ अमित मेहनत करेगा. उन्होंने कहा की वजन में बदलाव होना इस हार का एक कारण मानते हैं.

ये भी पढ़ेंः टिकटों को लेकर BJP में मंथन जारी, मंत्री से लेकर विधायकों ने की CM खट्टर से मुलाकात

Last Updated : Sep 25, 2019, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details