हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के अपने कॉलेज पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता जयदीप अहलावत, मुंबई जाने वाले नए कलाकारों को दी ये खास सलाह - जयदीप अहलावत ताजा समाचार

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जयदीप अहलावत शनिवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक (maharishi dayanand university rohtak) पहुंचे. यहां उन्होंने मुंबई जाने वाले नए कलाकारों को खास सलाह दी.

bollywood actor jaideep ahlawat
bollywood actor jaideep ahlawat

By

Published : Apr 9, 2022, 8:51 PM IST

रोहतक: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जयदीप अहलावत जल्द ही यशराज फिल्म्स की मूवी महाराज में आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ नजर आएंगे. इस मूवी से आमिर खान के बेटे जुनैद बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन हिचकी फेम सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और सच्ची घटना पर आधारित है. ये जानकारी खुद अभिनेता जयदीप अहलावत (bollywood actor jaideep ahlawat) ने दी.

जयदीप शनिवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक (jaideep ahlawat in mdu rohatk) में पूर्व छात्र मिलन समारोह में पहुंचे थे. इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि रहे. मुख्यमंत्री ने जयदीप अहलावत को विशेष तौर पर सम्मानित किया. जयदीप साल 2003-05 तक यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग में छात्र रहे हैं. इस नाते यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें आमंत्रित किया था. यहां जयदीप अहलावत ने बताया कि करीना कपूर के साथ भी वो एक फिल्म में काम करेंगे.

हरियाणा के अपने कॉलेज पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता जयदीप अहलावत

ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. करीना और जयदीप के साथ इस फिल्म में विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को सुजॉय घोष निर्देशित करेंगे. इसके अलावा जयदीप और आयुष्मान खुराना भी एक फिल्म में साथ काम करेंगे. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने कहा कि बॉलीवुड में बिना तैयारी के नहीं जाना चाहिए. यहां फेम टेम्परेरी है और सक्सेस परमानेंट है. इसलिए फेम टारगेट नहीं होना चाहिए. अगर काम अच्छा करेंगे तो फेम अपने आप ही आ जाएगा.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से बहुत बड़ा सेगमेंट खुल गया है. ये ग्लोबल प्लेटफॉर्म है. इसके जरिए दुनिया भर में अपने काम को लेकर कहीं भी जा सकते हैं. कश्मीर फाइल्स से जुड़े सवाल पर अहलावत ने कहा कि सबको पता है क्या सही है, क्या गलत है. मूलरूप से रोहतक के खरकड़ा गांव के रहने वाले जयदीप अहलावत ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी स्नातक की शिक्षा भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से 2008 में पूर्ण की थी. फिर उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. सबसे पहले उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म खट्टा मीट्ठा में साल 2010 में खलनायक के तौर पर काम किया. उसी साल वो अजय देवगन की फिल्म आक्रोश में नजर आए. इसके बाद कई बड़े बैनर की फिल्म की. जिसमें अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर और कमल हासन की विश्वरूपम शामिल हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details