हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: हरियाणा बोर्ड परीक्षा शुरू, नकल रोकने को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन - रोहतक बोर्ड एग्जाम नकल सख्त

हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम शुरू हो चुके है. पहली बार परिक्षा केंद्र में बिना स्कूली ड्रेस और पहचान पत्र के बिना छात्रों को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा.

board exam start in rohtak
board exam start in rohtak

By

Published : Mar 3, 2020, 4:16 PM IST

रोहतक:हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम शुरू हो चुके है. पहली बार परिक्षा केंद्र में ड्रेस और पहचान पत्र के बिना पेपर देने की अनुमति नहीं है. परिक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू किया गया है.

बोर्ड परीक्षा शुरू

सभी परिक्षा केंद्र में तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेग. आपको बता दें कि जिले में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. 10वीं और 12वीं क्लास की करीब 23872 विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं, लेकिन पहली बार परीक्षा में बिना स्कूल ड्रेस और पहचान पत्र के एंट्री नहीं हो पाएगी. परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को पहचान पत्र और ड्रैस पहनकर आना होगा.

हरियाणा बोर्ड पेपर शुरू, देखें वीडियो

नकल को रोकने के लिए सख्त पुलिस प्रशासन

आपको बता दें कि जिले में 61 परिक्षा केंद्र में हैं. नकल को रोकने के लिए प्रत्येक सेंटर पर तीन पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और एक टीम लगातार एग्जाम सेंटर का दौरा करेंगी. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है, ताकि शरारती तत्वों कोई उपद्रव ना कर सके.

ये भी जानें- 45 लाख की लूट में शामिल इनामी बदमाश को हांसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सख्ती से रखी जाएगी नजर

एग्जाम सुपरिडेंट ने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर स्टाफ पूरी तरह से सतर्क रहेगा और नकल पर अंकुश लगेगा. नकल को रोकने के लिए प्रसाशन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details