हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: मकान में जोरदार धमाका, टूटे खिड़की-दरवाजे, महिला गंभीर रूप से घायल - national news

श्रीनगर कालोनी के एक घर में ब्लास्ट हो गया. घर के दरवाजे और खिड़कियां टूटी गई. इस ब्लास्ट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

धमाके से टूटे घर के खिड़की-दरवाजे

By

Published : Jul 31, 2019, 9:21 PM IST

रोहतक:श्रीनगर कॉलोनी में एक मकान की ऊपरी मंजिल में जबरदस्त धमाका हुआ.धमाका इतना तेज था कि घर में लगे शीशे और दरवाजे टूटकर गली में आ गिरे.धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए.

वहां किराए पर रहने वाली कृष्णा देवी नामक महिला झुलसी हुई मिली.जिसे आनन-फानन में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया.महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.लोगों का कहना था कि धमाका इतना तेज था कि लगभग1किलोमीटर तक इस धमाके की आवाज सुनाई दी.धमाके के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में शीर्ष पांच राज्यों में हरियाणा

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पुलिस को दी गई.मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम,बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया.सबुतों को एकत्रित कर पुलिस थाने ले गई है.

धमाके से टूटे घर के खिड़की-दरवाजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details