रोहतक:श्रीनगर कॉलोनी में एक मकान की ऊपरी मंजिल में जबरदस्त धमाका हुआ.धमाका इतना तेज था कि घर में लगे शीशे और दरवाजे टूटकर गली में आ गिरे.धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए.
वहां किराए पर रहने वाली कृष्णा देवी नामक महिला झुलसी हुई मिली.जिसे आनन-फानन में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया.महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.लोगों का कहना था कि धमाका इतना तेज था कि लगभग1किलोमीटर तक इस धमाके की आवाज सुनाई दी.धमाके के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है.