हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CAA के बारे में लोगों को जागरुक कर रही बीजेपी, रोहतक में वर्कशॉप का आयोजन - बीजेपी की वर्कशॉप रोहतक

पत्रकार वार्ता कर बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि CAA भारत की 130 करोड़ जनता के हित में है. यही वजह है की बीजेपी जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को कानून समझा रही है.

bjp workshop in rohtak
CAA के बारे में लोगों को जागरुक कर रही बीजेपी

By

Published : Dec 26, 2019, 11:17 PM IST

रोहतक:नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून(CAA) के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी की ओर से देशभर में वर्कशॉप का आयोजन कर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से रोहतक में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

क्लिक कर सुने क्या बोले अनिल जैन

पत्रकार वार्ता कर बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि ये कानून भारत की 130 करोड़ जनता के हित में है. यही वजह है की बीजेपी जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को कानून समझा रही है.

'कांग्रेस CAA के खिलाफ कर रही गलत प्रचार'
अनिल जैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को कानून के प्रति गुमराह कर रही है. जिसके कारण आगजनी और हिंसा जैसी घटनाएं हो रही है.

'देश की जनता के हित में है CAA'
हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि बंटवारे के समय साल 1947 में महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखना भारत की जिम्मेदारी होगी. अब कांग्रेसी महात्मा गांधी की राजघाट स्थित समाधि पर देश को गुमराह करने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ धरना दे रहे हैं. इससे बढ़कर हास्यास्पद स्थिति नहीं हो सकती.

ये भी पढ़िए:राजकुमार गौतम के बयान पर बोले विधायक देवेंद्र बबली, कहा- पार्टी से नहीं विधायकों की नाराजगी

'12 जनवरी से मैराथन बैठकों और रैलियों का आयोजन'
अनिल जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक करोड़ धन्यवाद पत्र भेजे जाएंगे. संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से विचार गोष्ठी, पत्रकारवार्ता, चर्चाएं आयोजित होंगी.30 दिसंबर को सोशल मीडिया पर ट्वीट किए जाएंगे, जिसमें अधिनियम के बारे में व्यापक प्रचार किया जाएगा. वहीं 12 जनवरी को मैराथन या फिर दूसरे आयोजन देशभर में आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details